सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फ्लोटिंग बेड पर लेटकर सड़क पर भरे पानी का हाल बता रहा है. इस शख्स का दावा है कि वीडियो वाराणसी का है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. वीडियो में सड़क पर यह शख्स फ्लोटिंग बेड पर एक बच्चे के साथ लेटा है. उसके चारों ओर गली में पानी भरा है, जिसमें से लोग पैदल या बाइक लेकर गुजर रहे हैं.
हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती. क्योंकि यह नहीं बताया गया कि बनारस के किस इलाके का है. यह भी साफ नहीं है कि क्या वाकई वीडियो बनारस का ही है. फ्लोटिंग बेड पर लेटा शख्स वीडियो में अपना नाम रविकांत विश्वकर्मा बता रहा है. उसका आरोप है कि मामूली बारिश के बाद वाराणसी पूरी तरह जलमग्न हो गया है और नगर-निगम की लापरवाही के कारण लोगों और पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 4 मिनट 2 सेकंड के इस वीडियो में यह शख्स खुद को बनारस का रहने वाला बता रहा है. उसने वीडियो में कहा, मैं अपने घर चला जाऊंगा लेकिन जो पर्यटक आए हैं, उनकी गाड़ियां बंद हो गई हैं. वे लोग दर-दर भटक रहे हैं. वीडियो में शख्स का कहना है कि लोग वाराणसी में गली में बैठकर ही स्वीमिंग पूल का आनंद ले सकते हैं.
हालांकि बारिश और बाढ़ के कारण देश के कई राज्य हलकान हैं. मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में हालात बदतर हैं. एनडीआरएफ, वायुसेना, नेवी और राज्य प्रशासन लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके लिए खाने-पीने के इंतजाम में जुटे हुए हैं. केरल में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं हिमाचल में 22 लोग भारी बारिश के कारण जान गंवा चुके हैं. 9 लोगों की मौत शिमला, 5 की सोलन, 2 की कुल्लू, सिरमौर और चंबा में हुई है. इसके अलावा एक-एक शख्स ने बिलासपुर और लाहौल-स्पीति में जान गंवाई. महाराष्ट्र में भी हालात बेहद खराब हैं. पुणे में ही 56 लोग मारे जा चुके हैं. ज्यादातर मौतें कोल्हापुर और सांगली जिले में हुई हैं. यहां बाढ़ की मार सबसे ज्यादा पड़ी है. उत्तराखंड में भी स्थिति गंभीर है. उत्तरकाशी में रविवार को बादल फटने के कारण 17 लोग मारे जा चुके हैं. कुछ लोगों को दून हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है. राज्य में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.