मुजफ्फनगर के खुड्डा गांव में एक देवर ने भाभी से रेप में नाकाम होने पर उसे तेजाब डालकर झुलसा दिया. महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, मामला ससुराल पक्ष में आपसी विवाद का बताया जा रहा हैं. तेजाब से गंभीर रूप से झुलसी तजरीन नाम की विवाहिता को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा हैं.
इस शख्स पर आरोप है कि वह अपनी भाभी को बाजार लेकर गया था, तभी उसे जंगल की ओर ले गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर उसने उसे तेजाब से झुलसा दिया.
पुलिस ने इस मामले में बलात्कार का प्रयास और तेजाब डालने की धाराओं में 376, 511 और 354 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायल महिला का आरोप हैं कि उसका देवर महिला को मायके से कपड़े दिलाने के बहाने से लेकर जा रहा था. रास्ते में उसने उसके साथ रेप करने की कोशिश की, जिसका महिला ने विरोध किया तो उसके देवर ने उसपर तेजाब डाल दिया.