पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में जमकर पत्थरबाजी हुई. फायरिंग और देसी बम भी चले.
नागफनी थाना इलाके में अकबर नाम के युवक की हत्या के बाद भड़की हिंसा को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस के साथ साथ बम निरोधी दस्ता भी पंहुचा और सड़क पर पड़े बमों को अपने कब्जे में ले आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगो ने थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी. भीड़ ने सादा वर्दी में खड़े एक सिपाही की धुनाई कर दी.
जवाब में पुलिस ने वहां से भीड़ को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठियं भी भांजी. अब इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.
फरार आरोपी आसिम कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है. मृतक के भाई आजम ने कहा, 'आसिम कई हत्याएं कर चूका है और पैसे लेकर हत्या करता है आज उसका भाई नमाज के बाद जैसे ही निकला उसके भाई को गोली मार दी.'