उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में रविवार को नॉन वेज खाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. इस विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई और एक रेस्तरां में तोड़फोड़ की गई. सिकंदराबाद के पुलिस अंचल अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि घटना चौधरीवाड़ा इलाके के निवासी अब्दुल वाहिद के दानिश होटल में हुई.
नॉन वेज नहीं दिया तो भड़क गया
पुलिस के मुताबिक रविवार को एक शख्स वाहिद के होटल आया और नॉन वेज खाने की मांग करने लगा. जब वाहिद ने कहा कि उसके पास नॉन वेज में कुछ नहीं है तो वह व्यक्ति भड़ककर होटल से चला गया.
मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थोड़ी देर बाद, वह होटल लौटा, इस बार वह कुछ लोगों के साथ आया और होटल में तोड़फोड़ करने लगा. साथ ही उसने कुछ गोलियां चलाईं. इनमें से एक गोली वाहिद के भतीजे अतीक के पैर में जा लगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल अतीक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है.
गर्लफ्रेंड के साथ कमरा नहीं दिया तो मचाई तोड़फोड़
बता दें कि बेतुकी बातों पर तोड़फोड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी महीने राजस्थान के धौलपुर में कथित तौर पर गर्लफ्रेंड के लिए होटल में रूम नहीं देने पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ कर दी. इसमें युवक के दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. मामला निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास रोड का है.
यहां स्पाइसी रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड के साथ रूम नहीं देने पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और पत्थरों से हमला कर दिया. इससे रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों में भगदड़ मच गई. युवकों द्वारा की गई पत्थरबाजी से रेस्टोरेंट में लगे शीशे और अन्य सामान टूट गए. यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेस्टोरेंट संचालक ने निहालगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की.