इलाहाबाद में एकतरफा इश्क में पागल प्रेमी की खौफनाक करतूत सामने आई है. मामला मंगलवार दोपहर का है जब एक लड़की इलाहाबाद यूनिर्सिटी के पास से गुजर रही थी तभी आरोपी छात्र मौके पर पहुंचा और उसने लड़की पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी.
सड़क पर जब लोगों ने लड़की को जलते हुए देखा तो आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक लड़की 20 फीसदी जल चुकी थी.
आरोपी छात्र को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी छात्र और पीडित छात्रा दोनों ही यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रहे हैं. पुलिस ने प्रेमी को गिरप्तार कर लिया है लेकिन वो लड़की पर ही धोखा देने का आरोप लगा रहा है.