अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल की महिला मनदीप कौर ने सुसाइड कर लिया. अमेरिका में आत्महत्या करने वाली मनदीप कौर के मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मनदीप कौर के परिजनों ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि पति और परिजन उससे एक बेटा चाहते थे. ससुराल के लोग दहेज में 50 लाख रुपये की मांग भी कर रहे थे और इसे लेकर मनदीप कौर के साथ मारपीट की जा रही थी. जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने मेरी बहन को सुसाइड के लिए मजबूर किया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि शादी के ठीक बाद से ही मनदीप को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुलदीप के मुताबिक मनदीप की शादी फरवरी 2015 में हुई थी. शादी के बाद ही ससुराल के लोग और मनदीप अमेरिका के न्यूयॉर्क चले गए और उसने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि मनदीप कौर को दो बेटियां हैं. ससुराल के लोग बेटा चाह रहे थे लेकिन दो बेटियां हो गईं. दहेज में 50 लाख रुपये नहीं मिल पाने और दो बेटियां हो जाने के बाद मनदीप को उसका पति और पति के परिजन और भी प्रताड़ित करने लगे.
सुसाइड से पहले मनदीप ने वीडियो में बयां किया दर्द
मनदीप कौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया. वीडियो में मनदीप ने कहा, "उन्होंने मुझे मरने के लिए मजबूर किया". कथित तौर पर सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में मनदीप ने कहा कि मेरी मौत के लिए मेरे पति और मेरी ससुराल के लोग जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वह पिछले 8 साल से मेरे साथ मारपीट कर रहा है.
8 साल से सब सहती रही, फिर भी कुछ नहीं बदला
मनदीप कौर वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि मैंने पिछले 8 साल से अपने पति की यातना ये सोचकर सहन किया कि वह एक दिन सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसने पिछले 8 साल से मेरे साथ मारपीट की. मैंने तमाम कोशिशें की. मेरे साथ हर रोज दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मैं अब और यातना बर्दाश्त नहीं कर सकती. मनदीप ने वीडियो में कहा कि मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया और यहां (न्यूयॉर्क) चली आई. लेकिन यहां भी उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया, चाहे वह नशे में हो या नहीं. उसने अपने अफेयर भी जारी रखे.
मनदीप कौर के पिता ने दर्ज कराया केस
मनदीप कौर के पिता जसपाल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मनदीप कौर के पति रणजोतवीर सिंह संधू, रणजोतवीर के पिता मुख्तार सिंह, मां कुलदीप राज कौर और भाई जसवीर सिंह पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए गए हैं. रणजोतवीर पर दूसरी महिला से संबंध रखने का भी आरोप है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाने की पुलिस ने धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 498-ए (घरेलू हिंसा), 323, 342 (दंड) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
भारतीय दूतावास ने हर तरह की सहायता का दिया भरोसा
न्यूयॉर्क पुलिस मनदीप कौर की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही है. मनदीप कौर का परिवार पार्थिव शरीर भारत लाने की कोशिश में जुटा है. न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मनदीप कौर की मौत पर दुख व्यक्त किया है. भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस घटना को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं और परिजनों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.