scorecardresearch
 

बनारस होगा मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर अब बनारस जंक्शन रखा जाएगा. इससे संबंधित प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • यूपी सरकार ने भेजा था प्रस्ताव
  • गृह मंत्रालय ने जारी की एनओसी
रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. अब वाराणसी जिले के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलने का फैसला हुआ है. मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर अब बनारस जंक्शन रखा जाएगा. इससे संबंधित प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय ने सोमवार की देर शाम मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी.

बताया जा रहा है कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बनारस का पुराना गौरव सहेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. यूपी सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए गृह मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. इसके साथ ही मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस जंक्शन किए जाने का रास्ता अब साफ हो गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलने की मांग काफी समय से कर रहे थे. बनारस की पहचान को संरक्षित करने के लिए मंडुआडीह स्टेशन का नाम बनारस करने को लेकर कई दफे लोगों ने रेलवे के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए, राज्य और केंद्र की सरकार को भी पत्र लिखे.

बता दें कि मंडुआडीह से पहले भी उत्तर प्रदेश के मुगलसराय और इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे. मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था. नाम बदले जाने को लेकर खूब सियासत भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement