scorecardresearch
 

मेनका गांधी पर आरोप, लंगूर की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर SHO को दी नौकरी ले लेने की धमकी

कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी पर पुलिस अफसर को धमकी देने का आरोप लगा है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर आरोप है कि उन्‍होंने एक एसएचओ को फोन पर धमकी दी है.

Advertisement
X
कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी
कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी

यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष के बाद अब कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी पर पुलिस अफसर को धमकी देने का आरोप लगा है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर आरोप है कि उन्‍होंने एक एसएचओ को फोन पर धमकी दी है. आरोपों के मुताबिक मेनका ने गाजियाबाद में कवि नगर थाने के एसएचओ अरुण कुमार को नौकरी ले लेने की धमकी दी है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स एक लंगूर को बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराने एसएचओ के पास पहुंचा था. लेकिन पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर उस शख्‍स ने थाने से ही मेनका को फोन कर दिया.

आरोप है कि इस लंगूर को एक स्कूल में बंधक बनाकर कर रखा गया है. बताया जाता है कि लंगूर को छोटे बंदरों को भगाने के लिए बांधकर रखा गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुरादाबाद के एसएसपी को धमकी दी थी. वाजपेयी ने मुरादाबाद हिंसा में बीजेपी सांसद का नाम लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बीजेपी अब एसएसपी से नागिन की तरह दुश्मनी निभाएगी. एसएसपी पर वाजपेयी ने समाजवादी पार्टी की चाकरी करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement