उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के युवक मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई है. मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है. केडीए के अधिकारियों ने दिवंगत मनीष के घर पहुंचकर मीनाक्षी को नियुक्ति पत्र सौंपा.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेन्द्र मैथानी भी मौजूद रहे. केडीए के अधिकारियों का कहना है कि मृतक मनीष की पत्नी अपनी सुविधा के मुताबिक केडीए में कार्यभार ग्रहण कर सकती हैं. उनसे कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया है. वहीं बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से जो भी वायदे किए थे, सभी पूरे कर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्षी सीएम के सरकारी नौकरी के वायदे पर सवाल उठा रहे थे. अब मीनाक्षी को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया है. मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि सोमवार को मनीष की तेरहवीं है. इसके चलते वे सोमवार को कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगी. वह मंगलवार को केडीए में ओएसडी का पद ग्रहण कर लेंगी. मीनाक्षी ने साथ ही सरकार को एक अधूरा वादा भी याद दिलाया.
मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि मनीष हत्याकांड के आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं. फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इससे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने कहा कि शासन से नियुक्ति पत्र एक दिन पहले ही जारी हो गया था. ये नियुक्ति पत्र आज मीनाक्षी गुप्ता को प्राप्त करा दिया गया है.