scorecardresearch
 

बीजेपी संगठन मंत्री रामलाल और मनोज तिवारी ने ली तीनों MCD की क्लास

बैठक में संगठन मंत्री रामलाल ने एमसीडी नेताओं से कहा कि लोगों तक अब पहुंच बनाना बहुत जरूरी है. भले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम पैसे की किल्लत से जुझ रही हो, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों तक पहुंच बनाया जा सकता है.

Advertisement
X
रामलाल और मनोज‍ तिवारी (फाइल फोटो)
रामलाल और मनोज‍ तिवारी (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्रीय बीजेपी नेतृत्व काफी एक्टिव हो गया है. केन्द्रीय संगठन मंत्री और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के तीनों एमसीडी के सारे नेताओं के साथ बैठक की. इसमें पैसों की किल्लत के बावजूद कैसे लोगों तक पहुंचना हो इस बारे में नेताओं  को बताया गया. इस बैठक में बीजेपी केन्द्रीय संगठन मंत्री रामलाल, दिल्ली बीजेपी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा तीनों एमसीडी के मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य और पार्षद शामिल थे.

बैठक में संगठन मंत्री रामलाल ने एमसीडी नेताओं से कहा कि लोगों तक अब पहुंच बनाना बहुत जरूरी है. भले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम पैसे की किल्लत से जुझ रही हो, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों तक पहुंच बनाया जा सकता है. जैसे साफ-सफाई, स्वास्थ्य और निगम के स्कूल में पढ़ने वाले गरीब लोगों के बच्चों के जरिए भी पहुंच बनाई जा सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर जोन से पांच पार्षदों की टीम बनाई जाए. साथ ही साफ सफाई के क्षेत्र में सफाई कर्मचारी को अवॉर्ड दें ताकि उसका आत्मविश्वास बढ़े. वहीं, दिल्ली के आरडब्लूए को भी शामिल करें जिससे आरडब्लूए से लेकर गरीब सफाई कर्मचारी तक अपनी पहुंच बनाई जा सके. पांच पार्षदों की टीम हर जोन के स्कूल और स्वास्थ्य क्षेत्र में ध्यान दे. इसमें हर वार्ड से निगम के एक स्कूल और एक पॉलीक्लनिक को स्मार्ट बनाएं. इस काम को 2019 से पहले पूरा करें और निगम के स्कूल के जरिए उनके गरीब माता पिता तक अपनी पहुंच बढाएं. पॉलीक्लिनक के जरिए भी लोगों को जोड़ें.

उन्होंने साफ कहा कि ये काम जल्द से जल्द हो और लोगों से संपर्क बढ़ाना शुरू करें.  वहीं, संगठन के किसी भी शख्‍स के फोन पर कोई काम करने की बात पर झल्लाए नहीं. बल्कि उसका काम तुरंत करें.  दिल्ली में ऐसे लोगों की पहचान करें जो साफ सफाई में अच्छा काम कर रहे हैं. उनको उसी क्षेत्र में पुरस्कृत करें ताकि इसके जरिए आप अपनी बातों को भी लोगों तक पहुंचा सकें. इसी को लेकर तीनों एमसीडी में सोमवार को बैठक भी बुलाई गई है. ताकि इसपर जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जा सकें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement