भट्टा पारसौल मे हुए दंगों के आरोपी किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को डासना जेल रिहा कर दिया गया. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद तेवतिया जब बाहर निकले तो राज्यसभा सांसद के. सी. त्यागी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.
त्यागी ने इस मौके पर कहा कि भट्टा पारसौल आंदोलन के दौरान मनवीर तेवतिया ने जो बिगुल फूंका था उसका असर अब दिख रहा है. सरकार किसानों की बातें सुनने को राजी हो रही है.
त्यागी ने कहा कि मनवीर तेवतिया के कुशल नेतृत्व से किसान आंदोलन को मजबूती मिली. उन्हीं के प्रयासों के कारण सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने को राजी हुई है. आगामी संसद सत्र में भूमि संशोधन कानून को जोर-शोर से उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'किसान अपनी मर्जी के बिना एक इंच भी जमीन नहीं देगा. किसानों के मुददों को लेकर शीघ्र ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.'
रिहाई के बाद मनवीर तेवतिया ने कहा कि वह चुनाव नहीं बल्कि किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसानों को उचित मुआवजा और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं.