scorecardresearch
 

भट्टा पारसौल मामलाः जेल से छूटे मनवीर तेवतिया

भट्टा पारसौल मे हुए दंगों के आरोपी किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को डासना जेल रिहा कर दिया गया. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद तेवतिया जब बाहर निकले तो राज्यसभा सांसद के. सी. त्यागी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.

Advertisement
X

भट्टा पारसौल मे हुए दंगों के आरोपी किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को डासना जेल रिहा कर दिया गया. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद तेवतिया जब बाहर निकले तो राज्यसभा सांसद के. सी. त्यागी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.

Advertisement

त्यागी ने इस मौके पर कहा कि भट्टा पारसौल आंदोलन के दौरान मनवीर तेवतिया ने जो बिगुल फूंका था उसका असर अब दिख रहा है. सरकार किसानों की बातें सुनने को राजी हो रही है.

त्यागी ने कहा कि मनवीर तेवतिया के कुशल नेतृत्व से किसान आंदोलन को मजबूती मिली. उन्हीं के प्रयासों के कारण सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने को राजी हुई है. आगामी संसद सत्र में भूमि संशोधन कानून को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'किसान अपनी मर्जी के बिना एक इंच भी जमीन नहीं देगा. किसानों के मुददों को लेकर शीघ्र ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.'

रिहाई के बाद मनवीर तेवतिया ने कहा कि वह चुनाव नहीं बल्कि किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसानों को उचित मुआवजा और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement