
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सड़कों पर गड्ढों को भरने का अभियान चलाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दे दिए हैं, लेकिन इस समय पूरे प्रदेश में कई जगह सड़कों के बुरे हाल हैं. यहां तक कि राजधानी लखनऊ में ज्यादातर सड़कों पर काफी गड्ढे मौजूद हैं और बारिश की वजह से पानी से लबालब भरे रहते हैं. सीएम आवास से ऑफिस तक पहुंचने वाली सड़क पर भी कई गड्ढे मौजूद हैं
वहीं, मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ दूरी से लेकर गोमती नगर, गोमती नगर एक्सटेंशन, नाका, हुसैनगंज, सरोजनीनगर सहित अन्य इलाकों में सड़कों पर गड्ढे आ गए हैं. इस वजह से कई बार हादसे भी होते रहते हैं.
5 कालिदास मार्ग के साथ वीआईपी रोड जाने वाली मुख्य सड़क जिस पर मुख्यमंत्री लगभग रोजाना निकलते हैं, वहां पर भी दो बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं. अधिकारियों ने इन गड्ढों तक को भरने की सुध नहीं ली है. इसी मार्ग से मुख्यमंत्री रोजाना अपने दफ्तर को जाते हैं.
वहीं, गोमती नगर एक्सटेंशन काफी पॉश इलाका माना जाता है, जिसमें जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास गड्ढे होने की वजह से उसमें पानी भर गया है. लोगों को रोजाना उस पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यहां तक कि कुछ सड़क के किनारे हुए गड्ढों में गाय भी बैठी दिख जाती हैं.
लखनऊ में ही ट्रांसपोर्ट नगर ,सरोजिनी नगर के पास सड़क पर काफी गड्ढे मौजूद हैं. यहां सड़क पर बीच में पानी भर गया है और वहां दिनभर गाड़ियां गुजरती रहती हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर राजेन्द्र कुमार हरदहा के मुताबिक, हमारी सड़क पर गड्ढे कम हैं. जल्द से जल्द सड़क के गड्ढों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक नॉर्मल गड्ढों को हम पैच से भर देते हैं, लेकिन अब जो अभियान शुरू हो रहा उसमें हम सभी सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त कर देंगे.