उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच का गठबंधन शुरू से ही चर्चा का विषय रहा है. इस गठबंधन के मुख्य सूत्रधार खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे हैं. गठबंधन के बाद से ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जोश में हैं, इसी बीच इलाहाबाद के कांग्रेस नेता इरशादउल्लाह खां ने शहर में दोनों नेताओं के पोस्टर लगवाएं हैं.
इन पोस्टरों पर राहुल और अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है और उसे फिल्म करन-अर्जुन के फिल्मी पोस्टर की तरह दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि 'मेरे करन-अर्जुन यूपी जीत के आएंगे, विकास वापिस लाएंगे'. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आ रही हैं.
वहीं दूसरी ओर गोरखपुर में भी एक इसी प्रकार का पोस्टर चर्चा में है, इस पोस्टर में अखिलेश और राहुल एक साइकिल पर साथ दिखाये गए हैं. पोस्टर में सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, प्रियंका गांधी और डिंपल यादव भी हैं. वहीं पोस्टर पर लिखा है कि 'मेरे करन-अर्जुन बीजेपी कांग्रेस को हराएंगे'.
गौरतलब है कि दोनों पार्टियों में गठबंधन के बाद से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जोश में हैं. इससे पहले कई बार डिंपल यादव और प्रियंका गांधी के भी साथ में पोस्टर लगाये जा चुके हैं.