scorecardresearch
 

UP: शादी के चार माह बाद पत्नी को उसके प्रेमी के गांव छोड़कर भाग आया पति, पिता बोले- अब दहेज भी लौटाओ

यूपी के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पति अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़कर आ गया. जब लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई तो वो दामाद से शादी में दिया दहेज मांगने पहुंच गए. पर उसने दहेज लौटाने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति ने पत्नी को प्रेमी के घर छोड़ा
  • शादी के बाद दोनों में होने लगी थी अनबन
  • लड़की के पिता ने दामाद से मांगा दहेज

उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया. लेकिन शादी में मिला दहेज देने का नाम नहीं ले रहा है. लड़की के पिता का कहना है कि चार माह पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी शाहबाद थाना क्षेत्र के शिवा से की थी और अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. कुछ बेटी और दामाद में अनबन शुरू हो गई. 

Advertisement

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि जब युवक को यह पता चला कि उसकी पत्नी का शादी से पहले किसी के साथ प्रेम प्रसंग था. इस पर आगबबूला हो गया. रविवार सुबह शाहबाद क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी पत्नी से एक शादी में चलने को तैयार होने को कहा. इस बीच रास्ते में शाहबाद निवासी युवक पत्नी के प्रेमी के गांव छोड़ आया. 

अक्सर ऐसी कहानियां फिल्मों में ही देखने को मिलती है लेकिन यहां पर 3 जिंदगियों के बीच वक्त ने ऐसा ताना बाना बुना कि एक तरफ तो पति, पत्नी और दूसरी तरफ जुदा हुए प्रेमी और प्रेमिका अब सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए. इन सबके बीच दिलचस्प बात यह रही कि शिवा ने अपनी पत्नी को तो उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया.  लेकिन शादी के दौरान मिला दहेज अपने कब्जे में ले लिया.  

Advertisement

लड़की का पिता चंद्रपाल इस बात से खासा मायूस था कि समाज में उसकी खूब बेज्जती हो गई है. लेकिन खून पसीने की कमाई से बेटी को दहेज दिया था. वो उनका दामाद शिवा किसी हाल में लौटाने के लिए तैयार नहीं है,  जबकि वो उनकी बेटी को प्रेमी के पास छोड़कर चला गया. चंद्रपाल का कहना है कि उसे शादी में दिया दहेज वापस मिलना चाहिए जिससे वो अपनी दूसरी बेटी की शादी कर सके.  

लड़की के पिता का कहना है कि जब दामाद ने उनकी बेटी को छोड़ दिया है, तो शादी में दिया दहेज भी उन्हें वापस मिलना चाहिए. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद भी उनकी बेटी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. लेकिन अब जब दहेज मांगने गए तो हमें भगा दिया गया. 

 

 

Advertisement
Advertisement