scorecardresearch
 

लड़की बन प्रेमी की प्रेमिका को भगाने की साजिश नाकाम, पहुंचा जेल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बहुत ही रोमांचक वाकया सामने आया है. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में लड़की की तरह तैयार होकर इस इरादे से पहुंचा कि वो उसे भगा कर ले जाएगा. लेकिन नतीजतन उसे जेल जाना पड़ा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बहुत ही रोमांचक वाकया सामने आया है. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में लड़की की तरह तैयार होकर इस इरादे से पहुंचा कि वो उसे भगा कर ले जाएगा. लेकिन नतीजतन उसे जेल जाना पड़ा. पहले भी लड़की के साथ भाग जाने की एक नाकाम कोशिश के बाद वो आखिरी बार अपनी किस्मत आजमाना चाहता था.

Advertisement

घाघरा चोली पहने, नकली बाल लगाए, चूड़ियां पहने लड़के ने शादी में यह सोच कर एंट्री मारी कि वो लड़की को लेकर आसानी से लेकर रफूचक्कर हो जाएगा. लेकिन औरतों के एक समूह ने उसे धर दबोचा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल का संतोष कुमार मौर्य बरेली जिले में भमोरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बलिया गांव का रहने वाला है. वो बदायूं जिले के उझानी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अल्लाहपुर चमारी गांव की 18 साल की एक लड़की से प्यार करता था. इस प्रेम कहानी का अंत तो दुखद ही रहा, जहां लड़के ने सारी रात जेल में बिताई और लड़की की शादी हो गई.

गांववालों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले संतोष लड़की के गांव आकर उसके साथ भाग गया था. लेकिन दोनों जब एक ढाबे पर रुके तो वहां उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था. संतोष ने पुलिस को बताया की वो भाई बहन हैं. फिर जब संतोष की मां को बुलाया गया, तो उसने लड़की को अपनी बेटी और संतोष को अपना दामाद बताया. इस पर भी शक होने पर फिर लड़की के घरवालों को बुलाया गया, जो लड़की को वापस ले गए क्योंकि उसकी शादी कहीं और तय की जा चुकी थी.

Advertisement
Advertisement