देश में महिलाओं पर तेजाब डालने की घटनाओं के खिलाफ कानून बनाने को लेकर जारी बहस के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति ने एक युवती पर तेजाब से हमला किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेपर मिल कालोनी में रहने वाले 50 वर्षीय विष्णु नारायण शिवपुरी ने मंदिर में दर्शन करने गयी 24 साल की एक लड़की पर तेजाब से हमला किया जिससे उसका पेट झुलस गया. उन्होंने बताया कि देहरादून निवासी पीड़ित लड़की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार विष्णु नारायण शिवपुरी पिछले पांच सालों से उस लड़की के पीछे पड़ा था और शादी के लिये परेशान कर रहा था. साथ ही खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था.
लड़की का कहना है कि शिवपुरी उसके दिवंगत पिता का मित्र था और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था. वह वर्ष 2007 में उसकी बहन को अपनी बेटी बनाकर लखनऊ लाया था और 12वीं कक्षा में दाखिला दिलवाया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह देहरादून लौटने लगी तो शिवपुरी ने उसे रोकने की कोशिश की.
लड़की के मुताबिक शिवपुरी ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसकी बहन के अपनी पत्नी होने का अदालत में दावा किया था. इसी मामले में सुनवाई के लिये वह अपने भाई के साथ लखनऊ आयी थी.