यूपी की राजधानी लखनऊ में शादीशुदा महिला से शादी का झांसा देकर गैंगरेप की घटना सामने आई है. बीते सप्ताह लावारिस हालत में मिली महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ कर मामले की सारी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
बदहवास हालत में मिली थी महिला
हजरतगंज इलाके में बीते 12 मार्च की शाम एक ऑटो सवार को लावारिस हालत में सड़क किनारे एक महिला बैठी मिली. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. बदहवास महिला को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने शुरुआती पूछताछ की तो पता चला यूपी संत कबीर नगर के खलीलाबाद की रहने वाली है. महिला की शादी बहराइच में हुई है.
महिला ने लिया इन दो शख्स का नाम
पूछताछ में महिला ने बताया कि मड़ियाव के भिटौली के रहने वाले गुड्डू और अंकित ने उससे शादी करने के लिए बुलाया था. एक सप्ताह पहले जब महिला गुड्डू और अंकित के पास मड़ियाव पहुंची तो उसे चारबाग स्टेशन के पास एक होटल ले जाया गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया.
शबाब से अंकित बन छुपाई पहचान
महिला ने पुलिस को वह फोन नंबर दिए जिनसे वह बात करती थी. अब इन फोन नंबरों के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी शबाब आलम उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. शादी करने के लिए महिला जिस अंकित से मिलने के लिए मड़ियाव पहुंची थी यह वही शबाब आलम है जो सहादतगंज इलाके का रहने वाला था और जो महिला से अंकित बनकर मिल रहा था. अपनी पहचान छिपाने के लिए शबाब आलम ने अपना नाम अंकित बताया जबकि पीड़िता भी उसी के संप्रदाय की थी.
फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता के मायके वालों और ससुरालियों से संपर्क किया तो किसी ने भी लड़की से कोई भी वास्ता नहीं होने की बात बताई.
'मानिसक विक्षिप्त लग रही है पीड़िता'
एडिशनल डीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि शुरुआती जांच में पीड़िता मानसिक विक्षिप्त लग रही है जिसकी वजह से वह कई बार अपने घर से मनमर्जी से निकल चुकी है. घटना में शामिल आरोपियों के आपस में कोई कनेक्शन नहीं है. पीड़िता के दिए नंबरों के आधार पर आरोपियों की जब धरपकड़ हो जाएगी. तब असली कहानी सामने आएगी.