scorecardresearch
 

यूपी में पति की इनकम बढ़ाने का झांसा देकर तांत्रिक ने किया पत्‍नी का रेप

पति की इनकम बढ़ाने का झांसा देकर तांत्रिक ने विवाहिता को बेहोश करके उसके साथ रेप किया. जब महिला ने होश में आने पर यह बात सार्वजनिक करने की बात कही तो शातिर ने तंत्र-मंत्र से पति व बेटे को मारने की धमकी दे डाली.

Advertisement
X

पति की इनकम बढ़ाने का झांसा देकर तांत्रिक ने विवाहिता को बेहोश करके उसके साथ रेप किया. जब महिला ने होश में आने पर यह बात सार्वजनिक करने की बात कही तो शातिर ने तंत्र-मंत्र से पति व बेटे को मारने की धमकी दे डाली.

Advertisement

यह घटना मुरादाबाद जिले की है. पीड़ित परिवार सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में अगवानपुर बाइपास के पास किराये के मकान में रहता है. महिला का पति रिक्शा चलाकर गुजर बसर करता है. पड़ोसी किरायेदार के घर गांव का ही तांत्रिक मकसूद अक्सर आता था. तीन जनवरी को उसके घर तांत्रिक आया तो रिक्शा चालक की पत्नी काम कर रही थी. इस बीच दूसरे किरायेदार की पत्नी व तांत्रिक में काफी देर तक बातें होती रही.

शाम को रिक्शा चालक लौटा तो दूसरे किरायेदार की पत्नी ने रिक्शा चालक से कहा कि तांत्रिक ने तेरी बीवी को देखा और बताया कि तेरी सारी परेशान दूर हो जाएगी. इस पर रिक्शा चालक झांसे में आ गया और पत्नी को तांत्रिक के घर ले गया. यहां कमरे में तांत्रिक ने रिक्शा चालक की पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके साथ रेप किया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement