एक तरफ शहीद नितिन यादव की आखिरी विदाई में तमाम आंखें गमगीन थीं, वहीं नागलाबरी गांव के लोगों में गुस्सा भी साफ-साफ देखा जा सकता था. शहीद नितिन पर ओम पुरी के एक विवादित बयान से पूरा गांव गुस्से में था. इसी गुस्से को भांपते हुए मौके पर पहुंचे शिवपाल यादव ने भी कह डाला कि वैसे लोग गद्दार हैं, जो एक शहीद की शहादत को कमतर कर आंकते हैं.
नितिन यादव का परिवार इस कदर गुस्से में था कि कई सदस्यों ने कहा कि ओम पुरी के परिवार को बॉर्डर पर भेजना चाहिए, ये वो लोग हैं जो गरीब सैनिकों की बहादुरी की वजह से अपने आलिशान घरों में चैन से सोते हैं, लेकिन गर्व करना तो दूर उनका मजाक उड़ाने से बाज नहीं आते.
इटावा का नागलाबरी गांव शिवपाल यादव का क्षेत्र है, ऐसे में शिवपाल यादव पूरे दाह संस्कार में मौजूद रहे और ओमपुरी पर पूछे गए सवाल पर गांव वालों के सुर में सुर मिलाया.