scorecardresearch
 

Moradabad: घर में पढ़ी गई सामूहिक नमाज, 26 लोगों पर दर्ज हुआ केस

मुरादाबाद के दूल्हेपुर गांव में दो घर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई. इस मामले में 26 पर केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है गांव में कोई मंदिर नहीं है, लिहाजा हम लोग पास के ही गांव में पूजा करने व जल चढ़ाने जाते हैं. यहां हम कोई नई परंपरा शुरू नहीं करना चाहते हैं. हमने जब नमाज के लिए मना किया तो ये लोग नहीं माने.

Advertisement
X
घर में सामूहिक नवाज पढ़ने पर 26 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
घर में सामूहिक नवाज पढ़ने पर 26 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना छजलैट के दूल्हेपुर गांव में दो संप्रदायों के बीच पूर्व में हुए फैसले को तोड़कर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई. इस मामले में 26 लोगों (16 नामजद, 10 अज्ञात )  के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

गांव में रहने वाला एक पक्ष का कहना है कि दूल्हेपुर गांव में दूसरे संप्रदाय का कोई धार्मिक स्थल नहीं है. बावजूद इसके  दूसरे संप्रदाय के दो लोगों के घरों में एकत्र होकर पूर्व में नमाज पढ़ी. जिसके बाद गांव में विवाद हो गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मध्यस्थता कराकर मामले को शांत कराया. 

इस मामले पर शिकायतकर्ता का कहना है गांव में कोई मंदिर नहीं है, लिहाजा हम लोग पास के ही गांव में पूजा करने व जल चढ़ाने जाते हैं. यहां हम कोई नई परंपरा शुरू नहीं करना चाहते हैं. हमने जब नमाज के लिए मना किया तो ये लोग नहीं माने फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले में छजलैट थाना क्षेत्र के दूल्हेपुर गांव निवासी वाहिद, मुस्तकीम, शहीद, जाकिर अली, शेर रमजानी, मुहम्मद अली, मुहम्मद अली, हनीफ, शौकीन, सलीम, नूरा, असलम सहित 26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया गया है. 

Advertisement

एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की गई है. माहौल खराब करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है. जांच करके कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement