उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहान रोड स्थिति एक इमारत में भीषण आग लग गई जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. ये आग भगत सिंह कॉलेज के पीछे एक घर में लगी थी.
मकान के सबसे ऊपरी हिस्से में लगी आग पूरे मकान में फैल गई जिसके बाद हर तरफ बस आग और धुएं का गुबार ही दिख रहा है.
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया. यह घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में हुई है.
जानकारी के मुताबिक घर में अवैध फैक्ट्री होने की वजह से ये आग लगी थी जिसमें सुशील नाम के मजदूर की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया है. हालांकि दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक ये अवैध फैक्ट्री उन्नाव के रहने वाले पंकज दीक्षित की है जिसमें तारकोल जैसा पदार्थ पाया गया. तारकोल के जलने से इमारत में भयंकर आग लग गई.