यूपी में महिलाओं के खिलाफ होने वाले घृणित अपराधों का ग्राफ नीचे आता नहीं दिख रहा है. मथुरा में एक नाबालिग लड़की से 5 लोगों ने गैंगरेप किया. इसके बाद लड़की ने अपनी देह में आग लगाकर जान देने की कोशिश की.
यह वीभत्स मामला बुधवार को सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, लड़की मथुरा जिले के कोसी कलां इलाके की रहने वाली है. जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने अपनी देह में आग लगा ली. जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही लड़की करीब 70 फीसदी तक जल चुकी है.