scorecardresearch
 

होली के रंगों में रंग गया ब्रज, आज CM योगी भी पहुंचेंगे

कृष्ण की जन्मभूमि ब्रज पूरी तरह से होली के रंगों में रंगने लगा है. जहां कण-कण में बांके बिहारी बसते हैं, वहां अब अबीर और गुलाल उड़ रहा है. वैसे भी मथुरा की होली दुनिया भर में अपने खास अंदाज के लिए मशहूर है. फिर वह चाहे बरसाने की लट्ठमार होली हो या फूल की होली या लड्डुओं की होली या फिर अबीर और गुलाल की होली हो. राधा-कृष्ण के प्रेम मनो हर बृजवासी पर होली का रंग चढ़ा हो.

Advertisement
X
होली के रंगों में रंग गया ब्रज
होली के रंगों में रंग गया ब्रज

Advertisement

कृष्ण की जन्मभूमि ब्रज पूरी तरह से होली के रंगों में रंगने लगा है. जहां कण-कण में बांके बिहारी बसते हैं, वहां अब अबीर और गुलाल उड़ रहा है. वैसे भी मथुरा की होली दुनिया भर में अपने खास अंदाज के लिए मशहूर है. फिर वह चाहे बरसाने की लट्ठमार होली हो या फूल की होली या लड्डुओं की होली या फिर अबीर और गुलाल की होली हो. राधा-कृष्ण के प्रेम मनो हर बृजवासी पर होली का रंग चढ़ा हो.

फागुन के महीने में ब्रज की आबोहवा में मस्ती और उल्लास भरा होता है. यहां लोग बसंत पंचमी के बाद से ही होली का जश्न मनाने लगते हैं. वृंदावन, नंदगांव और बरसाना समेत अन्य इलाके में होली खूब खेली जाती है. आसपास का माहौल ऐसा हो जाता है, मानो सब मंत्रमुग्ध होकर कृष्ण की बांसुरी पर थिरक रहे हो और अबीर-गुलाल उड़ा रहे हों.

Advertisement

मथुरा के राजाधिराज बाजार स्थित द्वारकाधीश मंदिर में ढोल नगाड़ों की धूम से यह जाहिर हो जाता है कि यहां होरियारों (होली खेलने वालों) की होड़ है. सुबह 10 से 11बजे  तक यहां पर द्वारकाधीश भगवान की आरती से पहले हल्दी के रंग से होली खेली जाती है. नटवर नागर के नटखट अंदाज को याद करते हुए यहां होरियारे खूब नाचते और झूमते हैं.

द्वारकाधीश मंदिर के पंडित लक्ष्मण चंद ने कहा कि बांकेबिहारी की कृपा से ब्रजभूमि संपन्न और खुशहाल है. उनकी ही देन है कि यहां हर ब्रजवासी हर वक्त मुस्कुराता रहता है. लिहाजा यह हमारे लिए पवित्र महीना है. इस दौरान हम राधा और कृष्ण की सेवा में सब कुछ अर्पित कर देते हैं और बड़े धूमधाम से होली मनाते हैं. ब्रज की होली में रंगने के लिए देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं और कृष्ण की लीला का अनुभव करते हैं.

इस बार तो उत्तर प्रदेश सरकार मथुरा में होली मनाने के लिए खास कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. अयोध्या में दिवाली के उत्सव की तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद होली मनाने मथुरा पहुंचेंगे. 23 और 24 फरवरी को होली के रंगारंग कार्यक्रम रखे गए हैं. 23 फरवरी के कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ पंडित जसराज, हरिप्रसाद चौरसिया और कैलाश खेर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, 24 फरवरी को बरसाने की लठमार होली में भी योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement