scorecardresearch
 

UP: राज्यपाल ने कसा तंज, कहा- मथुरा घटना को रोक सकती थी अखिलेश सरकार

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने एक बार फिर सूबे की सरकार पर तंज कसा है. राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जे करने का चलन हो गया है.

Advertisement
X
राम नाइक
राम नाइक

Advertisement

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने एक बार फिर सूबे की सरकार पर तंज कसा है. राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जे करने का चलन हो गया है. मथुरा की घटना का जिक्र करते हुए राम नाइक ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से मामले को लिया उससे प्रदेश के दो जांबाज अधिकारियों को जान से हाथ धोना पड़ा और कई लोगों की भी जानें गईं.

सरकार पर लापरवाही का आरोप
राज्यपाल की मानें तो अखिलेश सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिस वजह से कई लोगों की जानें चली गईं. इस घटना की जांच के आदेश दिया गया था और उसके बाद जो बातें सामने आईं उसमें लापरवाही का मामला नजर आ रहा है.

जमीन कब्जा करने वालों पर श्वेत पत्र लाए सरकार
राज्यपाल ने सरकार को सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले प्रकरण पर श्वेत पत्र लाने की बात कही. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का फैशन हो गया है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है, ताकि सही तथ्य जनता के सामने आ सके.

Advertisement
Advertisement