scorecardresearch
 

यूपीः तेज बहाव में बही कार, सवार ने छलांग लगाकर बचाई जान

लाख कोशिशों के बाद भी जब वह कार को बहाव से नहीं निकाल पाया तो उसने अपनी जान बचाने के लिए पानी के तेज बहाव में ही छलांग लगा दी.

Advertisement
X
कार सवार ने तेज बहाव में ही छलांग लगा बचाई जान
कार सवार ने तेज बहाव में ही छलांग लगा बचाई जान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा के स्वामी घाट इलाके की घटना
  • ऑल्टो के साथ बह गईं दो बाइक भी
  • नदी में वाहन की तलाश कर रहे गोताखोर

मॉनसून के सीजन में भारी बारिश के कारण देश के कई शहरों में हालात खराब हैं. वहीं कई जगह नदियां उफान पर हैं. सड़कों पर बहते सैलाब से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कहीं बारिश के पानी में वाहन बह रहे हैं तो कहीं उफनाई नदी में इंसान. अब उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.

Advertisement

मथुरा में मूसलाधार बारिश ने मथुरा नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. महज एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर सैलाब बहने लगा. मथुरा के यमुना किनारे स्थित स्वामी घाट इलाके में एक कार बारिश के बाद सड़क पर आए सैलाब में बह गई. कार सवार ने पानी के तेज बहाव में ही कार से छलांग लगाकर किसी तरह से अपनी जान बचाई.

स्वामी घाट वह इलाका है, जहां बारिश के बाद पानी का बहाव हमेशा ही बहुत तेज रहता है. स्वामी घाट इलाके से पानी सीधे यमुना में जाता है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति अपनी कार से शाम के समय किसी संवासिनी को नारी निकेतन छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी बीच उसकी कार पानी के तेज बहाव में फंस गई. कार बहने लगी. लाख कोशिशों के बाद भी जब वह कार को बहाव से नहीं निकाल पाया तो उसने अपनी जान बचाने के लिए पानी के तेज बहाव में ही छलांग लगा दी.

Advertisement

इस संबंध में चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि घटना शाम की है. कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार और दो बाइक पानी के तेज बहाव की जद में आकर यमुना नदी में बह गई हैं. उन्होंने कहा कि जनहानि की कोई सूचना नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गोताखोरों की मदद से नदी में वाहनों की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement