मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी यूपी में बीजेपी की शिकस्त पर कुछ नहीं बोलना चाहतीं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हेमा ने मंगलवार को एक विवादित बयान दे दिया. हेमा ने कहा कि दूसरे राज्यों से आई महिलाओं को भीख मांगने की आदत पड़ गई है. यही नहीं, सांसद ने पश्चिम बंगाल और बिहार का नाम लेते हुए बाहर से आई महिलाओं को वापस लौट जाने की सलाह भी दे डाली.
दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची हेमा मालिनी मंगलवार को गोवर्धन कस्बे में थीं. यहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और वृद्धाओं पर दिए विवादित बयान को सही ठहराते हुए कहा कि बाहर से आई महिलाओं को भीख मांगने की आदत पड़ गई है. सब कुछ ठीक होते हुए भी वो यहां भीख मांगती हैं. दूसरी ओर, उपचुनाव के नतीजों के बाबत सवाल किए जाने पर हेमा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की हार क्यों हुई वह नहीं जानतीं, लेकिन बाकी जगहों पर बीजेपी की सरकार अच्छे से आएगी.
इससे पूर्व मथुरा के गोवर्धन कस्बे में कार्यकर्ताओं ने हेमा मालिनी का जोरदार स्वागत किया. बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए हेमा ने कहा, 'यहां हजारों विधवाएं हैं. वृंदावन बहुत भर गया है. जो महिलाएं बंगाल से आती हैं वो बंगाल में क्यों नहीं रहतीं. वहां भी बढ़िया-बढ़िया मंदिर हैं. वह वहां भी रह सकती हैं. जो बिहार से आती हैं तो वो बिहार में ही रहे. बहुत आबादी बंगाल से आ रही है जो ठीक नहीं है. यहां वृंदावन वालों को तकलीफ होगी. उस पर से सभी भीख मांगती हैं. सभी को इसकी आदत पड़ गई है.'
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, 'मैंने देखा है कि इनके पास बैंक बैलेंस है और उनको अच्छी आमदनी भी मिल रही है. सब कुछ होने के बाद भी ये भीख मांगती हैं.'