उत्तर प्रदेश के आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) युवक के प्रदेश अध्यक्ष ने आत्मदाह का ऐलान किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वो 6 दिसंबर को मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नजदीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे. मंदिर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे. अगर पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो वहीं आत्मदाह कर लेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वह अयोध्या में सरयू, काशी और संगम से पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं. 6 दिसंबर को वह शाही मस्जिद मथुरा पहुंचेंगे. पहले शुद्ध जल से जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे. इसके बाद मंदिर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे.
पुलिस को दी चेतावनी- अगर रोका गया तो कर लूंगा आत्मदाह
वीडियो के अंत में बृजेश भदौरिया ने चेतावनी भी दी है कि अगर उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो वह आत्मदाह करने को बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेदारी मथुरा पुलिस प्रशासन की होगी. बृजेश भदौरिया के साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
महासभा के प्रवक्ता ने किया प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान का समर्थन
इस वायरल वीडियो में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने संगठन के पदाधिकारी बृजेश भदौरिया के आह्वान का समर्थन किया है. मथुरा पुलिस प्रशासन को भी उनका सहयोग करना चाहिए. वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा जिला प्रशासन अलर्ट है. शाही जामा मस्जिद के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
श्री कृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह मस्जिद के पास फोर्स तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी
मथुरा में 6 दिसंबर को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ किए जाने की घोषणा को देखते हुए श्री कृष्ण स्थान एवं उससे सटे ईदगाह सहित संपूर्ण नगर में चौकसी बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान सघन निगरानी रखे हुए हैं. पूरे जनपद में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धारा 144 लगा दी है. 5 लोग एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते हैं.
बता दें कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बयान जारी कर कहा है कि यदि श्रीकृष्ण स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. श्रीकृष्ण स्थान ईदगाह सहित संपूर्ण नगर को 3 जोन और कई सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया है.
घोषणा के बाद भूमिगत हो गए हैं हिंदू महासभा के कुछ पदाधिकारी
हिंदू महासभा के पदाधिकारी अपनी घोषणा के बाद कुछ भूमिगत हो गए हैं तो कुछ पदाधिकारियों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है. इनमें सौरव लंबरदार, उमेश गौतम, नीरज, रामप्रकाश, विष्णु व रमेश नजरबंद हैं.
दिनेश शर्मा का कहना है कि मथुरा पुलिस द्वारा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है. मथुरा प्रशासन द्वारा सनातन हिंदुओं पर 6 दिसंबर के हनुमान चालीसा के कार्यक्रम को रोकने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस के इस कृत्य से बहुत दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए, हम 6 दिसंबर को मथुरा में कान्हा के असली गर्भगृह में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. यह हमारे हिंदुओं का मौलिक अधिकार है, जिसको मथुरा प्रशासन छीन नहीं सकता. मथुरा प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है.
SSP बोले- कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध
एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि 6 सितंबर को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुपर जोन, जोन और सेक्टर्स बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. जनपद में धारा 144 लागू है. ऐसे किसी आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा, जिसकी पूर्व में अनुमति न हो. पुलिस प्रशासन जनपद की कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है.