मथुरा कांड का एक और आरोपी चंदन बोस बस्ती से गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने बुधवार को पत्नी सहित चंदन को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. चंदन मास्टरमाइंड रामवृक्ष का करीबी और शार्प शूटर है.
मथुरा कांड में चंदन की अहम भूमिका रही है. इसी ने एसओ संतोष यादव को गोली मारी थी. बुधवार को पुलिस ने चंदन के अलावा 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चंदन को क्राइम ब्रांच और परशुरामपुर पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया. बाद में मथुरा पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया. यह रामवृक्ष के कैंप का मास्टर ट्रेनर था.
मास्टरमाइंड पहले ही मारा गया
हिंसा का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव पहले ही मारा जा चुका है. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, जिन्होंने रामवृक्ष के साथ मिलकर इस अतिक्रमण में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
हिंसा में 29 की जान गई थी
गौरतलब है कि दो जून को अदालत के आदेश पर मथुरा के जवाहरबाग को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए हुई कार्रवाई में दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की मौत हो गई थी.