उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक विवाहिता युवती से हथियार के बल पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ससुराल से रूठकर ननिहाल जा रही थी. इसी दौरान उससे अज्ञात युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने महिला की तरफ से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक युवती अपने परिजनों के साथ कोसीकलां थाने पहुंची और उसने बताया कि उसकी ससुराल मगोर्रा में है. सोमवार को किसी बात पर उसका अपने ससुराल वालों से झगड़ा हो गया था तो वह जाब स्थित अपनी ननिहाल के लिए रवाना हो गई. उसने बताया कि शाम को कोसीकलां कस्बे के जाब बस अड्डे पर उसे चार युवक मिले. उन्होंने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाया और अपने साथ ले गए. बाद में उन्होंने कथित तौर पर पीड़िता से गैंगरेप किया.
देर रात आरोपी उसे उसे अर्धबेहोशी की हालत में एक बस में फेंककर कस्बे के भरत मिलाप चौक पर छोड़ गए. वहां से जानकारी प्राप्त होने पर उसके ननिहाल से कुछ लोग पहुंचे और उसे घर ले गए. उसने बताया कि बस में पहले से मौजूद कुछ अन्य लोगों ने भी उससे दुष्कर्म किया. कोसीकलां थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अगर पीडि़ता के बयान के अनुसार तथ्यों का मिलान होता है तो एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.