बाबरी मस्जिद की बरसी पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही मस्जिद ईदगाह में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इतना ही नहीं, पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
इसके साथ ही श्री कृष्ण जन्म स्थान और ईदगाह की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस का पहरा है. हर व्यक्ति को चेकिंग करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है. श्री कृष्ण स्थान जन्मस्थान के चारों ओर से आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी की गई है.
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मथुरा में सुरक्षा को 10 जोन में बांटा गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस RAF, पीएसी, इंटेलीजेंस के जवान तैनात किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है, उन्हें भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि अभी तक आठ से ज्यादा लोगों को हाउस अरेस्ट भी किया गया है. वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.
एजेंसी के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी नई परंपरा को शुरू होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाएगा और सीआरपीसी की धारा-144 लागू रहेगी. संगठन ने पिछले साल भी ऐसा ही आह्वान किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी योजना को सफल नहीं होने दिया था. कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे नहीं दी जाएगी. वहीं डीएम पुलकित खरे ने भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.
ये भी देखें