scorecardresearch
 

मथुरा: कचरा गाड़ी में मिलीं पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें, वीडियो वायरल होने पर सफाईकर्मी बर्खास्त

यूपी केे मथुरा में कचरा गाड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें ले जाने पर सफाईकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि कचरा गाड़ी में तस्वीरें होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद अफसरों ने लापरवाही के आरोप में कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया.

Advertisement
X
कचरा गाड़ी में थींं पीएम ओर सीएम की तस्वीरें.
कचरा गाड़ी में थींं पीएम ओर सीएम की तस्वीरें.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
  • लापरवाही के आरोप में की गई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन नगर निगम से जुड़ी एक खबर सामने आई है. कूड़े की गाड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में नगर निगम ने संविदा सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया. 

Advertisement

कूड़े की गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो डालकर ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि मथुरा में सुभाष इंटर कॉलेज के पास अलवर से आए एक श्रद्धालु ने अपनी गाड़ी रोककर कचरे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो का वीडियो बना लिया.

इसके बाद तस्वीरों को कूड़े की गाड़ी से निकालकर उन्हें साफ किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम के आला अधिकारियों ने संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी को बर्खास्त कर दिया.

अब सवाल यह है कि कचरे की गाड़ी में यह फोटो कहां से आए, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

नगर निगम के अपर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि कचरे की गाड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के फोटो पाए जाने के मामले में लापरवाही के आरोप में संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी की सेवा समाप्त कर दी गई है. आखिर उसको यह फोटो कचरा गाड़ी में रखने से पहले क्यों नहीं दिखाई दिए.

Advertisement
Advertisement