मथुरा में वृंदावन के प्रख्यात संत पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली मां-बेटी को बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया. गुरुवार को हुए हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां मौत से जूझ रही है. मां-बेटी पर हमला उस वक्त हुआ, जब दोनों मामले की पैरवी के लिए अदालत जा रही थीं. सनसनीखेज हत्याकांड में रेप के आरोपी संत गोविंदानंद तीर्थ उनके सहयोगी वैराग्य स्वरूप और चार अन्य लोगों को नामजद किया है. पिछले वर्ष 1 जुलाई को वृंदावन के संत गोविंदानंद तीर्थ पर उनके आश्रम में रहने वाली महिला ने कई दिनों तक उसके और बेटी के साथ रेप का आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी थी.
पुलिस ने मामले में संत गोविंदानंद तीर्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बाद में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी. कोर्ट में पीड़िता ने प्रोटेस्ट दाखिल किया. गुरुवार को पीड़िता और उसकी 22 वर्षीय बेटी की पेशी थी.
शहर के जमुनापार स्थित कालिंदी विहार कॉलोनी में किराए पर रहने वाली पीड़ित मां-बेटी गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पैदल कोर्ट के लिए निकलीं. घर से कुछ दूरी पर पहुंची थीं, इसी बीच दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने पीड़ित और उसकी बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बेटी के सिर में गोली लगी, जबकि मां के पेट और कमर से ऊपर कई गोलियां लगी हैं. हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.