scorecardresearch
 

मथुरा: रिक्शा चालक को आयकर विभाग का नोटिस, 3 करोड़ चुकाने को कहा

प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया है. प्रताप ने बताया कि 15 मार्च को उसने बाकलपुर में जन सुविधा केंद्र में पैनकार्ड के लिए आवेदन किया था. बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने के लिए कहा था. जन सुविधा केंद्र की ओर से प्रताप को कहा गया था कि उसका पैन कार्ड 1 महीने के अंदर आ जाएगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिक्शा चालक के साथ पैन कार्ड से हुआ फ्रॉड
  • GST बनवाकर किया करोड़ों का कारोबार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिक्शा चालक के होश उस वक्त उड़ गए जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे नोटिस थमा कर 3 करोड़ रुपए चुकाने को कहा. नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक आनन-फानन में पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा. 

Advertisement

यहां बाकलपुर क्षेत्र के अमर कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह ने आईटी विभाग से नोटिस मिलने के बाद हाईवे थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस ने अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है. लेकिन मामले की जांच की जा रही है. 

पैन कार्ड से हुआ फ्रॉड

उधर, प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया है. प्रताप ने बताया कि 15 मार्च को उसने बाकलपुर में जन सुविधा केंद्र में पैनकार्ड के लिए आवेदन किया था. बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने के लिए कहा था. जन सुविधा केंद्र की ओर से प्रताप को कहा गया था कि उसका पैन कार्ड 1 महीने के अंदर आ जाएगा. लेकिन नहीं आया. उसके पैन कार्ड को संजय सिंह नाम के व्यक्ति को दे दिया गया. 

Advertisement

जब वह केंद्र पर बार बार पैन कार्ड के लिए गया तो उसे पैन कार्ड का कलर प्रिंट दे दिया गया. दरअसल, रिक्शा चालक पढ़ा लिखा नहीं था, ऐसे में वह अंदाजा नहीं लगा सका कि यह ऑरिजनल है, या फोटोकॉपी. प्रताप को जब आईटी डिपार्टमेंट से कॉल आई तो उसके होश उड़ गए. 

आईटी ने 3 करोड़ रुपए चुकता करने के लिए कहा

आईटी विभाग ने प्रताप से 3,47,54,896 रुपए चुकाने को कहा. प्रताप ने बताया कि उसे अधिकारियों ने बताया कि किसी ने उसका पैन कार्ड उड़ा लिया है और उसके नाम से जीएसटी नंबर बनवा लिया और करीब 43.44 करोड़ रुपये का टर्नओवर एक ही साल (2018-2019) में कर डाला. अधिकारियों ने प्रताप को सलाह दी कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए और दोषियों को जेल भिजवाए.

 

Advertisement
Advertisement