scorecardresearch
 

मथुरा में कल से 3 सितंबर तक RSS का मंथन, मिशन 350+ पर भी चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक 1 से 3 सितंबर को वृंदावन के गोकुल धाम में होगी. इस बैठक में आरएसएस से जुड़े 36 अनुषांगिक संगठन के कामकाजों की समीक्षा की जाएगी. मंथन में मोहन भागवत और अमित शाह भी होंगे शामिल.

Advertisement
X
आरएसएस
आरएसएस

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक 1 से 3 सितंबर को वृंदावन के गोकुल धाम में होगी. इस बैठक में आरएसएस से जुड़े 36 अनुषांगिक संगठन के कामकाजों की समीक्षा की जाएगी.

इस बैठक में भविष्य के कार्यों की योजना बनाई जाएगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री रामलाल गुरुवार की शाम ही वृंदावन पहुंच जाएंगे.

बैठक की शुरुआत शुक्रवार 1 सितंबर की सुबह संघ के सहकार्यवाह भैया जी जोशी के भाषण से होगी और 3 सितंबर की शाम सरसंघचालक मोहन भागवत के मार्गदर्शन में इसका समापन होगा. संघ से जुड़े तमाम संगठन अपने काम काज का रिपोर्ट संघ के सामने रखेंगे.

इस पूरे कार्यक्रम में सबकी नजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से सौंपी जाने वाली पार्टी की रिपोर्ट पर होगी. ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह देश भर में पार्टी के विस्तार और 2019 चुनाव को लेकर तैयारी का लेखा-जोखा संघ के सामने रखेंगे. सूत्रों की मानें तो देश भर में केंद्र शासित समेत सभी राज्यों में सवा छ: करोड़ बूथ हैं. आज की तारीख में 75 फीसदी बूथ पर पार्टी ने पहुंच बना ली है.

Advertisement

अमित शाह इसके अलावा 2019 चुनाव के लिए मिशन 350+ लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी रणनीति की जानकारी भी संघ को देंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह आंतरिक सुरक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक मामलों पर सरकार से जुड़ी जानकारी देंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि अध्यक्ष अमित शाह केरल में बीजेपी को मजबूत करने हेतु आरएसएस की भूमिका पर बात करने के साथ ही बंगाल, ओडिशा, तेलांगना और तमिलनाडु में भी उनका सहयोग चाहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement