scorecardresearch
 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लाउडस्पीकर की आवाज की गई कम, CM योगी के फरमान का असर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान के शिखर पर लगे पर लाउड स्पीकर की आवाज को कम कर दिया गया है. अब लाउडस्पीकर पर बजने वाला भजन सिर्फ मंदिर परिसर में सुना जा सकेगा.

Advertisement
X
श्रीकृष्ण जन्मस्थान
श्रीकृष्ण जन्मस्थान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा में जन्मभूमि पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज की गई कम
  • CM योगी ने लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का दिया था आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का असर लखनऊ से लेकर मथुरा तक होने लगा है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए लाउडस्पीकर की आवाज को कम किए जाने का फैसला किया. अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान के शिखर पर लगे पर लाउड स्पीकर की आवाज को कम कर दिया गया है.

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने फोन पर बताया कि आज सुबह से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है. वहीं श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान के ओएसडी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि आज लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित कर दिया गया है.

ओएसडी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि किसी भी धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में न बजाए जाए, जिससे आबादी व आसपास के लोगों को परेशानी हो, इसके दृष्टिगत श्रीकृष्ण स्थान पर लगे लाउडस्पीकर को उतारा नहीं गया बल्कि उनकी आवाज को कम कर दिया गया है, ताकि उनकी आवाज परिसर में सुनाई दे.

ओएसडी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी धर्म स्थलों के प्रबुद्ध लोगों से जिला प्रशासन ने संपर्क किया, उसी क्रम में श्री कृष्ण स्थान पर लगे लाउडस्पीकरो की आवाज को कम कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की थी कि सभी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज उतनी ही रखी जाए जो धर्म स्थल से बाहर न जाए.

Advertisement

नोएडा के 602 मंदिरों और 265 मस्जिदों को भी नोटिस

इससे पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 में से 265 मस्जिदों और 16 अन्य धार्मिक स्थलों के धर्मगुरु और कमेटी को नोटिस जारी किया है. इसे चेतावनी भी दी गई है कि हाईकोर्ट के ध्वनि संबंधित निर्देशों का पालन किया जाए. 

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने साफ किया कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे बजाया तो कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस ने 217 बरात घरों, 182 में से 175 डीजे संचालकों को भी नोटिस जारी कर तेज आवाज में म्यूजिक ना चलाने के निर्देश जारी किए हैं. जिस परिसर में म्यूजिक बज रहा है उससे बाहर आवाज नहीं जानी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement