scorecardresearch
 

जब तकनीकी खराबी के बाद यात्रियों ने 5 Km तक धकेली खराब ट्रेन

मथुरा जाने वाली एक रेल बस में आई खराबी के बाद गुरुवार को इसमें सवार यात्रियों को कथित तौर पर करीब दो किलोमीटर तक दो डिब्बों वाली इस ट्रेन को धक्का देना पड़ा. उत्तर प्रदेश के मसानी स्टेशन के पास इस रेल बस में तकनीकी खराबी आई थी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मथुरा जाने वाली एक रेल बस में आई खराबी के बाद गुरुवार को इसमें सवार यात्रियों को कथित तौर पर करीब दो किलोमीटर तक दो डिब्बों वाली इस ट्रेन को धक्का देना पड़ा. उत्तर प्रदेश के मसानी स्टेशन के पास इस रेल बस में तकनीकी खराबी आई थी.

Advertisement

ट्रेन के इंजन में उस वक्त तकनीकी खराबी आ गई. जब वह मसानी के पास रुकी. इसके बाद यात्रियों को इंजन चालू करने के लिए ट्रेन को करीब दो किलोमीटर तक धकेलना पड़ा.

आगरा के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी भुपेंदर ढिल्लन ने कहा, ‘यह सच है कि रेल बस इंजन मसानी स्टेशन के पास फेल हो गई थी और उसके बाद से वह चालू नहीं हो सकी है.’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक यात्रियों की ओर से बस धकेले जाने के आरोपों की बात है, सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है.’

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement