मथुरा में हिंसा की घटना पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यूपी की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं, उन्होंने नैतिकता के आधार पर राज्य सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री शिवपाल यादव के इस्तीफे की भी मांग की है.
कानपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को नसीहत देते हुए, 'मथुरा में जिस तरह पुलिस अफसर मारे गए हैं. मैं मुलायम सिंह जी से कहना चाहता हूं कि अगर उनमे जरा भी नैतिकता हो तो वह तुरंत शिवपाल सिंह यादव का इस्तीफा ले लें.' शाह यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'अगर अखिलेश यादव को शिवपाल से चाचा-भतीजे का रिश्ता रखना ही है तो यूपी की जनता से कह दें कि उनको जनता से कोई मतलब नहीं है.'
BJP President Amit Shah addresses party workers in Kanpur pic.twitter.com/W61dD2ly7P
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2016
शिवपाल पर रामवृक्ष को संरक्षण देने का आरोप
गौरतलब है कि शिवपाल पर मथुरा कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव को संरक्षण देने का आरोप है. शिवपाल समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा हैं. कहा जा रहा है कि शिवपाल की शह पर ही रामवृक्ष यादव ने मथुरा में पांच हजार करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था.
WATCH: BJP President Amit Shah recites 'Vande Mataram' at a party workers meet in Kanpur(UP)https://t.co/gTxJUGKTzo
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2016
'सचिवालय ने नहीं दी गोली चलाने की इजाजत'
बीजेपी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, 'एसपी और एसएचओ को मथुरा में उपद्रवियों ने गोली मार दी और सचिवालय में बैठे लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को गोली चलाने का आदेश नहीं दिया.' अमित शाह ने यूपी में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मिली सीटों को याद करते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बनाने में इस प्रदेश का बड़ा योगदान है.
'बीजेपी ही राज्य में विकास दे सकती है'
उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा, 'यूपी में सपा को जीत मिलने पर अपराध होता है और बीएसपी को जीत मिलने पर भ्रष्टाचार और अपराध दोनों झेलना पड़ता है. बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो राज्य में विकास दे सकती है.'
लखनऊ में ली दलित वोट बैंक की सुध
दूसरी ओर, कानपुर के बाद लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने एक बार फिर खुद को और बीजेपी को दलितों का हितैषी बताया. उन्होंने कहा, 'सिर्फ बीजेपी दलितों के विकास के लिए काम कर सकती है. समाजवादी पार्टी या बीएसपी ऐसा नहीं कर सकते. मैं आज दलितों से मांगने आया हूं. सब दलित लोगों को बता दें कि अगर दलितों को सबके समान रखना है तो यूपी में बीजेपी को लाएं.' शाह ने आगे कहा कि बीजेपी का मुकाबला राज्य में समाजवादी पार्टी से है और बीजेपी यूपी में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.