मथुरा हिंसा में एसपी मुकुल द्विवेदी समेत 24 लोगों को गंवाने के बाद आखिरकार कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार की नींद टूटी है. अखिलेश सरकार ने सोमवार को मथुरा के डीएम और एसएसपी दोनों का तबादला कर दिया है, वहीं यूपी पुलिस ने गृह मंत्रलाय को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है.
जवाहरबाग कांड मामले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को लेकर आरोपों के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट तक अधिकारियों के तबादले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मथुरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है. नए अधिकारियों की तैनाती जल्द होगी.'
On #UPCM @yadavakhilesh instructions, DM/SSP Mathura has been transferred. New incumbents will join soon.
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 6, 2016
किसी तरह की राजनीतिक साजिश का जिक्र नहीं
इस बीच यूपी पुलिस ने मथुरा हिंसा मामले में गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. सूत्र बताते हैं कि इसमें जहां एक ओर किसी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा नहीं किया है, वहीं कहा गया है कि पुलिस स्थिति का आकलन करने में विफल रही. पुलिस को स्थिति को देखते हुए बिना किसी पूर्व तैयारी के कार्रवाई करनी पड़ी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कब्जाइयों के पास भारी मात्रा में हथियार थे, लिहाजा इसके नक्सल लिंक की भी जांच की जा रही है.
बबलू कुमार नए पुलिस अधीक्षक
गृह विभाग के बयान के मुताबिक, जालौन के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को मथुरा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह राकेश सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. मथुरा के नए डीएम निखिल चंद्र शुक्ला होंगे. मथुरा के जिलाधिकारी राजेश कुमार की फिलहाल कोई तैनाती नहीं हुई है.
गौरतलब है कि गुरुवार को मथुरा के जवाहरबाग में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक दल पर कब्जेदारों के हमले में दो पुलिस अफसरों समेत करीब 29 लोगों की मौत हो गई.