scorecardresearch
 

मॉरीशस में बनेगा रामायण म्यूजियम, मंत्रीजी ने दी सीखने की नसीहत

महेश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए राम आस्था और विश्वास के विषय हैं राजनीति का नहीं, उन्होंने कहा कि हमनें खुद भी रामायण म्यूजियम पर काम शुरू कर दिया है. यह हमारे लिए अहम विषय है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

Advertisement

मॉरीशस के संस्कृति मंत्री ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद महेश शर्मा ने कहा कि मॉरीशस की संसद ने सर्वसम्मित से रामायण म्यूजियम को मंजूरी दी है, हमें भी उनसे सीखना चाहिए.

महेश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए राम आस्था और विश्वास के विषय हैं राजनीति का नहीं, उन्होंने कहा कि हमनें खुद भी रामायण म्यूजियम पर काम शुरू कर दिया है. यह हमारे लिए अहम विषय है.

समाजवादी दंगल पर महेश शर्मा बोले कि समाजवादी पार्टी में पुत्र को स्थापित करने की कोशिश मुलायम सिंह यादव की ओर से की जा रही है, अब साइकिल का पहिया किसके पास जाता है और दूसरा किसके पास हो, अखिलेश को सपा में एक छत्र स्थापित करने का मोह नेताजी छोड़ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस लड़ाई से फायदा नुकसान नहीं देखती है बल्कि अपने काम पर आगे बढ़ेगी.

Advertisement
Advertisement