यूपी के बदायूं में गैंगरेप का शिकार हुई लड़कियों के परिवार से मिलने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती पहुंची. मायावती ने इस दौरान सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी. इसके अलावा मायावती ने बताया उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के हर सदस्य को 5 लाख रुपये देगी.
मायावती ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, 'मैं इस घटना की निंदा करती हूं. मैंने अपनी पार्टी के 2 राष्ट्रीय महासचिवों को यहां भेजा था. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. मुझे पता चला कि सपा सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी लेकिन हमारे दबाव के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की है. अभी मुझे नहीं पता कि सपा सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच सिफारिश की है कि नहीं. मैं केंद्र सरकार से भी मीडिया के जरिए कहना चाहती हूं कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराके अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए. पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए.'
मायावती ने कहा, 'पीड़ित परिवार और आस-पास के लोगों ने बताया कि यहां कभी बच्चों को मारकर जमीन में गाड़ दिया जाता है, कभी बच्चे अगवा कर लिए जाते हैं तो कभी महिलाओं से बलात्कार होता है. यहां लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है और जंगलराज है. सपा सरकार के राज में गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सपा सरकार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए. इस घटना को लेकर पूरे यूपी में हाहाकार मचा हुआ है. हर वर्ग के लिए दहशत का माहौल है. मुझे जानकारी मिली है कि यहां लोग अपनी बच्चियों को शाम ढलने के बाद बाहर तक नहीं भेजते हैं.'
मायावती ने कहा, 'हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के हर सदस्य को 5 लाख रुपये देगी. सपा सरकार एक साल में ही गिर जाएगी. यूपी में कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर नहीं है. मैं मीडिया के जरिए बताना चाहती हूं कि अगर बीएसपी सत्ता में आती है तो हम किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे जो सपा के राज में खुलेआम घूम रहे हैं. हम अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाएंगे.'
गौरतलब है कि बदायूं में 28 मई को 14 और 15 वर्षीय दो चचेरी बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी.