बसपा प्रमुख मायवाती ने 24 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाया था. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में दोनों नहीं रोक सके. इसी के चलते लोकसभा चुनाव के नतीजे के महज 12 दिन बाद ही बसपा ने सपा के साथ गठबंधन तोड़ने का संकेत दिए थे. अब रविवार को जिस तरह से मायावती ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और धोखेबाजी का आरोप लगाया है, इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है.
बता दें कि बसपा के 35 साल के सियासी सफर में यह पहला मौका नहीं जब मायावती ने किसी गठबंधन को छोड़ा है. मायावती अलग अलग समय पर अपने राजनीतिक फायदे के हिसाब के गठबंधन करती और तोड़ती रही हैं. फिर चाहे वो गेस्ट हाउस कांड के बाद मुलायम सिंह का साथ छोड़ना हो या फिर अपना 6 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद कल्याण सिंह की सरकार से समर्थन वापस लेना हो. इसके बाद अब लोकसभा चुनाव में जीरो से 10 सीटें पहुंचने के बाद मायावती ने अखिलेश के सिर हार का ठीकरा फोंड़ते हुए गठबंधन तोड़ा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या मायावती एक बार फिर अवसरवाद की सियासत कर रही हैं.
गेस्ट हाउस कांड के बाद मुलायम से तोड़ा था नाता
बसपा की स्थापना 1984 में कांशीराम ने की थी और पहली बार 1993 में गठबंधन के फॉर्मूले का टेस्ट किया था. बसपा ने मुलायम सिंह यादव की सपा के साथ मिलकर 1993 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में 'मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम' का नारा चला और सपा-बसपा गठबंधन को जबरदस्त फायदा मिला. सपा 256 सीटों पर चुनाव लड़कर 109 पर जीत दर्ज की वहीं बसपा 164 सीट पर लड़ी और 67 सीटें अपने खाते में डालीं.
गठबंधन सत्ता में आया और बसपा सरकार में शामिल हुई. मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने, दो साल सरकार भी चली. मायावती से ज्यादा देखा नहीं गया और 1 जून 1995 को वो मुलायम सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी करने लगीं. इस बात की भनक मुलायम सिंह को लग गई और उसके बाद ही 2 जून को लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड हुआ, जिसमें सपा के कई विधायकों और नेताओं ने मायावती को घेर लिया था. इसके बाद सपा-बसपा के रास्ते अलग हो गए.
बीजेपी से मिलकर सरकार बनाई फिर तोड़ दिया
गेस्ट हाउस कांड के बाद मुलायम सिंह यादव से नाता तोड़ने के एक दिन बाद ही 3 जून 1995 को मायावती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बनी. बीजेपी की मदद से सीएम रहते हुए मायावती ने सार्वजनिक रूप से बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पर हमलावर रहीं. मायावती के लगातार जारी हमलों के बीच बीजेपी ने बसपा सरकार से 17 अक्टूबर 1995 को समर्थन वापस ले लिया. इसके बाद सूबे में राष्ट्रपति शासन लग गया.
1996 में बसपा-कांग्रेस गठबंधन
सपा और बीजेपी के बाद बसपा ने कांग्रेस के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया. उत्तर प्रदेश में 1996 के विधान सभा चुनाव में बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनावी मैदान में उतरी, लेकिन गठबंधन को कोई खास फायदा नहीं मिला. बसपा 300 सीटों पर लड़कर 66 और कांग्रेस 125 सीटों पर लड़कर 33 सीटें जीतने में सफल रही. दिलचस्प बात यह है कि सूबे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने से सरकार नही बन सकी और राष्ट्रपति शासन लग गया. मायावती ने उस वक्त कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं मिला और गठबंधन तोड़ लिया.
1997 में भाजपा से फिर मिलाया हाथ
मायावती ने दो साल के बाद 1997 में बीजेपी के साथ एक बार फिर हाथ मिलाया. इसके लिए दोनों पार्टियों के बीच 6-6 महीने के सीएम फॉर्मूले पर सहमति बनी. मायावती पहले मुख्यमंत्री बनी और अपने छह महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने पद इस्तीफा दे दिया और कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने. मायावती ने कल्याण सिंह को एक महीने भी ढंग से काम नहीं करने दिया. उन्होंने कल्याण सिंह को दलित विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया. 10 अक्टूबर 1997 को बसपा ने कल्याण सिंह सरकार से सर्मथन वापस ले लिया. हालांकि कल्याण सिंह ने बसपा, कांग्रेस और जनता दल के कई विधायकों को तोड़कर सदन में बहुमत साबित कर अपनी सरकार को बचा लिया था.
1999 में केंद्र में अटल सरकार को गिरा दिया था
1998 में केंद्र में बनी बीजेपी सरकार पर 13 महीने के बाद 1999 में संकट आ गई थी. इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से बसपा ने वादा किया कि विश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का समर्थन करेगी. सदन में जब विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई और मायावती जैसे ही बोलने के लिए खड़ी हुईं, उन्होंने कहा कि वो सरकार के समर्थन में नहीं हैं. इसके बाद बीजेपी की सरकार गिर गई.
2002 में तोड़ा बीजेपी से नाता
उत्तर प्रदेश में 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. इसके बाद बसपा और बीजेपी दोनों पार्टियों के बीच ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर सरकार बनाने के लिए सहमति हुई. मायावती मुख्यमंत्री बनीं और 1 साल 117 दिन की सरकार चलाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिससे बीजेपी को तगड़ा झटका लगा. इस तरह बीजेपी से एक बार फिर गठबंधन टूट गया. इसके बाद सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने में सफल रहे.
2018 में कर्नाटक में बसपा-जेडीएस गठबंधन
बसपा ने 2018 में गठबंधन के फॉर्मूल पर चलने के लिए कदम बढ़ाया. कर्नाटक में बसपा ने जेडीएस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा और एक विधायक जीतने में सफल रही. 22 मई 2018 को कर्नाटक विधान चुनाव के नतीजे आए, कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने सत्ता संभाली और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने तो बसपा भी सरकार में शामिल हुई एकलौते विधायक को मंत्री बनाया गया.
कुमारस्वामी की शपथ ग्रहण में सोनिया गांधी और मायावती के व्यवहार में इतनी नजदीकी देखकर माना जा रहा था कि बसपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी, दोनों दलों के बीच बात चल रही थी. इसी बीच मायावती ने तीनों राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने का ऐलान कर दिया और कर्नाटक सरकार से अपने मंत्री का इस्तीफा दिला दिया.
सपा-बसपा गठबंधन 144 दिन चला
लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा. जनवरी में गठबंधन ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले का का ऐलान किया. बसपा 38 और सपा 37 सीट पर लड़ी. बाकी सीट आरएलडी के खाते में गई. चुनाव के नतीजे जैसे दोनों पार्टियों ने सोचा था वैसे नहीं रहे. बसपा को 10 और सपा को 5 सीटें मिली. आखिरकार मायावती ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए गठबंधन तोड़ दिया. इस तरह से 24 साल की दुश्मनी को भुलाकर एक हुए सपा-बसपा फिर अलग हो गए.
बसपा ने अन्य राज्यों में भी तोड़ा गठबंधन
बसपा ने लोकसभा चुनाव में कई दलों के साथ मिलकर लड़ा था. 2018 में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी के साथ बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था और लोकसभा में जोगी की पार्टी का उन्हें समर्थन था. नतीजे के बाद मायावती ने जोगी के साथ गठबंधन तोड़ लिया. इसी तरह से मायावती ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इनेलो की पारिवारिक टूट का हवाला देकर बसपा ने यह गठबंधन तोड़ा और राजकुमार सैनी की पार्टी एलएसपी के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और अब उसे भी खत्म कर दिया.