scorecardresearch
 

मायावती ने अखिलेश की रथयात्रा को बताया ड्रामेबाजी, कहा- मोदी जी ने किसानों को दिया धोखा

मायावती ने अखिलेश यादव की रथ यात्रा पर कहा कि रथ यात्रा नौटंकीबाजी है. उसके लिए भीड़ जुटानी पड़ी. समाजवादी पार्टी की सरकार ने काम किया होता तो उन्हें खोखली रथयात्रा नहीं निकालनी पड़ती. प्रदेश की जनता को गाड़ी नहीं, रोजी-रोटी और काम चाहिए.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

Advertisement

बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जनता उनके बहकावे में ना आए. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ड्रामा है. हमारे कार्यकाल में विकास का काम हुआ.

मायावती ने अखिलेश यादव की रथ यात्रा पर कहा कि रथ यात्रा नौटंकीबाजी है. उसके लिए भीड़ जुटानी पड़ी. समाजवादी पार्टी की सरकार ने काम किया होता तो उन्हें खोखली रथयात्रा नहीं निकालनी पड़ती. प्रदेश की जनता को गाड़ी नहीं, रोजी-रोटी और काम चाहिए. मायावती ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को सब्जबाग दिखाए थे कि वह काला धन वापस ला कर लोगों को लाखों रुपये बांटेगी. अब उन वादों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जनता उनके बहकावे में ना आए.

Advertisement

बसपा प्रमुख ने कहा कि मुलायम सिंह के परिवार में भयंकर कलह है और उनका सबसे भरोसेमंद यादव वोट बैंक ही दो टुकड़ों में बंट चुका है. शिवपाल यादव के लोग अखिलेश के लोगों को और अखिलेश के लोग शिवपाल के उम्मीदवारों को हराने की कोशिश करेंगे, इसलिए समाजवादी पार्टी का चुनाव में जीत का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता.

'केंद्र में किसान विरोधी सरकार'
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि मोदी जी ने किसान के साथ धोखा किया है. गन्ना का बकाया मूल्य का झूठा वादा किया. ये किसान विरोधी सरकार है. वह भूमि अधिग्रहण बिल लाने वाली थी, जिसे विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा. बीजेपी के नेता उत्तर प्रदेश में हवा हवाई बयान दे रहे हैं और उनका मुंहतोड़ जवाब देना चाहती हूं.

...सपा ने मान ली हार
कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर मायावती ने कहा कि अगर सपा गठबंधन कर लेती है तो इसका मतलब होगा कि उसने पहले से ही अपनी हार मान ली. अगर उन्होंने काम किया होता तो सहारे की जरूरत नहीं पड़ती. यह पहले से ही हार चुके हैं. हारे लोगों को जनता स्वीकार नहीं करती. मायावती ने छोटे राज्यों की वकालत करते हुए कहा कि वह अभी भी छोटे राज्यों के पक्ष में है. बीएसपी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं पैदा होता क्योंकि बीएसपी अकेले के दम पर बहुमत लाने का माद्दा रखती है.

Advertisement

बीजेपी में गुंडों की भरमार: मायावती
मायावती ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में कई आपराधिक तत्व, बदमाश और माफिया हैं. बीजेपी में इतने कुख्यात गुंडे हैं कि उनके नाम गिनाने लग जाऊं तो शुरूआत गुजरात से होती है. अमित शाह जो दावे कर रहे हैं, आपको पता है उनका क्या इतिहास रहा है? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी में आपराधिक तत्व, गुंडे, बदमाश और माफिया हैं.

दरअसल शाह ने रविवार को झांसी में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों में गुंडे, माफिया और अपराधी होने की बात कही थी. उन्होंने हाल ही में सपा में विलय करने वाले कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, माफिया अतीक अहमद और आजम खां का नाम लिया तो बसपा में नसीमुद्दीन सिददीकी का नाम लिया था. शाह ने यह भी दावा किया था कि बीजेपी में एक भी गुंडा नहीं है और यह गुंडों की पार्टी नहीं है.

Advertisement
Advertisement