scorecardresearch
 

प्रबुद्ध सम्मेलन: लखनऊ से बाहर क्यों नहीं जा रहीं मायावती? BSP प्रमुख ने खुद बताई वजह

लखनऊ में हुए BSP के प्रबुद्ध सम्मेलन में मायावती ने कहा कि फरवरी 2021 से मैं लखनऊ में हूं. पार्टी का काम कर रही हूं. यहीं से पार्टी की छोटी-बड़ी बैठकें कर रही हूं.

Advertisement
X
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (फोटो-PTI)
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मायावती ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया
  • मायावती ने BJP पर साजिश का आरोप लगाया

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए ब्राह्मण समाज, अपने कार्यकर्ता और यूपी की जनता को संबोधित किया. इस मौके पर मायावती ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई भी दी. मायावती ने कहा कि उनके बारे में ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं कि वह कोरोना संकट के दौरान कुछ नहीं कर रही हैं. इसपर मायावती ने कहा कि वह कोरोना संकट में जानबूझकर लखनऊ दफ्तर से काम कर रही हैं.

Advertisement

प्रबुद्ध सम्मेलन में मायावती ने कहा, 'फरवरी 2021 से मैं लखनऊ में हूं. पार्टी का काम कर रही हूं. यहीं से पार्टी की छोटी-बड़ी बैठकें कर रही हूं. जरूरत होने पर मीडिया से भी बात करती हूं. जबकि लोग प्रचार कर रहे हैं कि मैं घर से नहीं निकल रही हूं. यह गलत है.'

मायावती ने आगे कहा कि अगर हम (BSP) बड़े प्रोग्राम करते, मैं फील्ड पर जाती तो बीजेपी हमारे कार्यकर्ता-नेताओं को जानबूझकर मुकदमे में फंसा देती, ऐसे में कार्यकर्ता चुनाव जिताने की जगह अपना वक्त थाने, कोर्ट-कचहरी में ही बर्बाद करते रहते.

मायावती बोलीं- मजबूरी में प्रदेश कार्यलय में किया कार्यक्रम

मायावती ने कहा कि कोरोना नियमों और बीजेपी की वजह से मजबूरी के चलते ही BSP ने प्रबुद्ध सम्मेलन का समापन कार्यक्रम भी प्रदेश कार्यलय में रखा. बताया गया कि BSP रमा बाई अंबेडकर मैदान में इसे करना चाहती थी. मायावती बोलीं, 'मुझे जानकारी मिली कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर संख्या निर्धारित कर दी है. अगर हम रमा बाई अंबेडकर मैदान में कार्यक्रम करते और 100 लोगों की इजाजत होती तो इतने तो स्टेज पर भी आ जाते. फिर मीडिया के जरिए दिखवाया जाता कि कार्यक्रम फेल हो गया. वहां भीड़ नहीं आई.' 

Advertisement

मायावती ने यह भी कहा कि चुनाव घोषित होने पर उनकी पार्टी बड़े कार्यक्रम जरूर करेगी. क्योंकि तब ऐसे संख्या निर्धारित करने पर बाकी पार्टियां भी चुनाव आयोग से राज्य की बीजेपी सरकार की शिकायत करेंगी.

Advertisement
Advertisement