अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर बवाल हो सकता है.
हमीरपुर जिले में खनिज कार्यालय का उद्घाटन करने आए यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा, 'मायावती क्या जाने महिलाओं का दर्द. इस दर्द को वो ही महिलाएं जानती हैं, जिनको बच्चे पैदा होते हैं.' प्रजापति ने यह बयान बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया.
प्रजापति ने कहा, 'मायावती से पूछो कभी उन्होंने किसी बच्चे के दर्द को जाना. जिसे कभी दर्द न हुआ हो, वो दर्द क्या जानें. जब मां बच्चे को जन्म देती है, वो दर्द मायावती नहीं पहचानती हैं.