लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा फैसला लेते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' और उनकी पत्नी इलाहाबाद की महापौर अभिलाषा गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
पार्टी से निकाले जाने का कारण उनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बताया गया है. उधर, नंदी ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसे इलाहाबाद से बीएसपी की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल की साजिश करार दिया है. बीएसपी के वरिष्ठ नेता अशोक वाजपेयी व उनके पुत्र हर्षवर्धन वाजपेयी के बाद अब पूर्व मंत्री नंदी व उनकी पत्नी अभिलाषा को पार्टी से बाहर किया गया है.
बीएसपी के जोनल कोआर्डिनेटर डॉ. विजय प्रताप का कहना है कि नंदी व उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें कई बार चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने रवैया नहीं सुधारा.
इस बारे में अभिलाषा गुप्ता कहना है कि उन्होंने बीएसपी की सदस्यता ही नहीं ली थी. उन्होंने इलाहाबाद के मेयर का चुनाव निर्दलीय लड़ा था, ऐसे में बीएसपी से निकाले जाने का कोई तुक नहीं है.