scorecardresearch
 

मायावती सरकार के 3 मंत्रियों पर चलेगा मुकदमा

उत्तर प्रदेश सरकार ने मायावती सरकार के बड़े कद के मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बाबू सिंह कुशवाहा तथा रंगनाथ मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की लोकायुक्त द्वारा जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार ने मायावती सरकार के बड़े कद के मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बाबू सिंह कुशवाहा तथा रंगनाथ मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की लोकायुक्त द्वारा जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी.

Advertisement

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछली सरकार में लोकनिर्माण मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक आमदनी के आरोपों में मुकदमा दर्ज करने की इजाजत दे दी है.

सिद्दीकी के खिलाफ सतर्कता विभाग की खुली जांच में यह पाया गया था कि उन्होंने वर्ष 1997 से 2012 के बीच अपनी आमदनी 69 लाख 96 हजार 809 रुपए दिखायी है, जबकि खर्च 14 करोड़ 32 लाख 609 रुपए प्रदर्शित किया है.

इसी तरह, पिछली सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की खुली सतर्कता जांच में पाया गया कि उन्होंने वर्ष 2007 से 2012 के बीच एक करोड़ 57 लाख छह हजार 231 रुपए अर्जित किये, जबकि खर्च किये सात करोड़ 61 लाख 16 हजार 480 रुपये.

Advertisement

मायावती की पिछली सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा के मामले में लोकायुक्त ने सतर्कता विभाग से जांच की सिफारिश की थी. विभाग ने अपनी खुली जांच के बाद उसकी रिपोर्ट गत अप्रैल माह में सरकार को पेश की थी.

इन तीनों ही मंत्रियों के खिलाफ सतर्कता जांच की रिपोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की गयी थी.

Advertisement
Advertisement