scorecardresearch
 

खातों के फेर में फंसी मायावती के पीएम मोदी पर 15 हमले

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला. एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में दो ऐसे खाते पकड़े थे, जिनमें नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये जमा कराए गए. इनमें से एक अकाउंट मायावती के भाई आनंद का था जबकि एक अकाउंट बसपा का मिला.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला. एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में दो ऐसे खाते पकड़े थे, जिनमें नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये जमा कराए गए. इनमें से एक अकाउंट मायावती के भाई आनंद का था जबकि एक अकाउंट बसपा का मिला.

आनंद के अकाउंट में 43 करोड़ रुपये जबकि बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये मिले हैं. इन दोनों खातों में 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद करोड़ों में रकम जमा कराई गई थी.

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर बोले ये 15 बड़े हमलेः
1. दलित की बेटी बेहतर काम करे, ये पीएम को पसंद नहीं.
2. बिना तैयारी के नोटबंदी लागू करने के पीएम के फैसले से सबको परेशानी हुईं.
3. यदि इनमें थोड़ी सी भी ईमानदारी है तो 8 नवंबर के बाद और इसके पहले के बैंक में जमा पैसों का खुलासा करें.
4. अपनी पार्टी के पैसे के बारे में पीएम मोदी चुप्‍पी साधे हुए हैं.
5. बीएसपी के प्रभावशाली लोगों को परेशान किया जा रहा है.
6. यह कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक है.

Advertisement

7. केंद्र सरकार बीएसपी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.
8. 2003 से 2007 में इन्‍होंने इससे भी घिनौनी हरकते मेरे और मेरे नजदीकियों के खिलाफ कीं.
9. बीजेपी एंड कंपनी को इस सबसे नुकसान ही होगा.
10. बीजेपी ने ही 2007 में आय से अधिक संपत्ति का मसला उठाया, जो फ्लॉप हो गया.
11. कंपनी की ये हरकत हमारे लिए इस बार भी सोने पर सुहागा साबित होगी.
12. इसके लिए मैं बीजेपी का आभार प्रकट करती हूं.
13. मोदीजी अगर नोटबंदी की तरह एक दो फैसले ले लेते हैं तो हमें और आसानी होगी.
14. यूपी के 75 जिलों में हमें जाना भी नहीं पड़ेगा.
15. मेरी आज की पीसी के बाद फिर हो जाएगी बीजेपी की हालत खराब.

Advertisement
Advertisement