उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपनी रैलियों में लोगों को दिहाड़ी पर लेकर आती है. इसके साथ ही मायावती ने यह भी साफ कर दिया है कि बसपा में उनका उत्तराधिकारी दलित वर्ग से ही होगा.
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा, ''देश में कांग्रेस की हालत काफी बुरी है. उसे चुनावी मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिलते हैं. अब कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है.'' कांग्रेस की बुकलेट पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा है कि अपनी दुर्दशा के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार है. कांग्रेस ने बुकलेट में बसपा का दुष्प्रचार किया है.
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि कांग्रेस के लिए यह बेहतर होता कि यदि उसने अन्य पार्टियों के खिलाफ टिप्पणी करने के अलावा अपनी जारी की गई बुकलेट में अपनी कमियों का जिक्र किया होता. मेरा सुझाव है कि दूसरों के खिलाफ टिप्पणी करने से पहले अपना घर ठीक कर लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बसपा कांग्रेस और अन्य पार्टियों की तरह पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है, बल्कि गरीबों और मजदूरों की पार्टी है. उन्हीं की आर्थिक मदद से पार्टी चलती है. बसपा के खिलाफ गलत प्रचार करने से दूसरी पार्टियों को कुछ हासिल होने वाला नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब मेरा जन्मदिन होता था, तब मना करने के बावजूद भी महंगे कपड़े और गहने आदि मुझे दिए जाते थे. इसे ध्यान में रखकर हमने फैसला किया कि लोग बीएसपी सदस्यता की किताब ले जाएं और जो मुझे देना चाहते हैं, उतने अपने क्षेत्र में बीएसपी का सदस्य बनाकर पार्टी को आर्थिक मदद कर सकते हैं.