scorecardresearch
 

माया बोलीं यूपी नहीं बनेगा PAK, भाई को बनाया पार्टी उपाध्यक्ष

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि मैं कभी उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी.

Advertisement
X
यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान
यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि मैं कभी उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी.

चुनाव में किया गया दुष्प्रचार
मायावती ने कहा कि चुनावों के दौरान हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर सबसे ज्यादा मुसलमानों को टिकट देने का आरोप लगाकर दुष्प्रचार किया गया. कहा गया था कि ऐसे तो उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बन जाएगा और चुनाव में इसको लेकर प्रचार किया गया.

भाई को बनाया पार्टी उपाध्यक्ष
मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि वह कभी सांसद, विधायक या मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत दिये हैं, उन्होंने आने वाली 16 अप्रैल को पार्टी की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी संगठन में बड़े बदलाव हो सकते हैं.

Advertisement

महागठबंधन पर मायावती ने कहा कि बीजेपी विरोधी पार्टियां अगर मेरे साथ आना चाहती हैं, तो हमें कोई परहेज नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जहर से जहर को काटना होगा.

मायावती ने कहा कि जब हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी थी, तब भी कई मुसलमान जीत कर आये थे लेकिन तब भी हमने यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने नहीं दिया था. और मैं आश्वस्त करती हूं कि आगे भी मैं यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी.

सुप्रीम कोर्ट ले फैसला
मायावती ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल बोर्ड तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को न्याय नहीं दे पा रहा है. इसलिये सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस पर फैसला ले.

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने लगभग 100 से ज्यादा मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया था. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था.

Advertisement
Advertisement