scorecardresearch
 

BSP प्रमुख मायावती की सुरक्षा घटी, NSG ने वापस ली QRT टीम

मायावती को NSG की सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो की इनपुट रिपोर्ट के आधार पर मिली हुई थी, लेकिन अब QRT सुरक्षा नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में कटौती की गई है. मायावती को मिलने वाली NSG सुरक्षा की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को वापस बुला लिया गया है. अब सिर्फ उन्हें मोबाइल सुरक्षा घेरा ही मिलेगा. मायावती को NSG की सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो की इनपुट रिपोर्ट के आधार पर मिली हुई थी, लेकिन अब QRT सुरक्षा नहीं मिलेगी.

आपको बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय में VIP सुरक्षा को लेकर भी बैठक हुई थी. इस बैठक में लोगों को मिलने वाली Z, Z+, X और Y सुरक्षा पर चर्चा हुई थी.

वापसी की राह पर मायावती

गौरतलब है कि मायावती एक बार फिर अपनी सियासी जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही हैं. 18 सितंबर को मायावती ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली भी की थी. इस रैली में मायावती ने पहली बार मेरठ में इतने बड़े मंच से अपने भाई के साथ भतीजे को 'प्रोजेक्ट' किया. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि माया ने अपना सियासी वारिस तलाश लिया है.

Advertisement

मायावती ने पहले अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. अब आनंद के बेटे व अपने भतीजे आकाश को भी पार्टी में एंट्री देकर उनकी सियासी पहचान बनाने की कवायद कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement